Chhindwara news – जल, जंगल और जमीन के मूल बाशिंदें है आदिवासी- नकुलनाथ

Share this

जल, जंगल और जमीन के मूल बाशिंदें है आदिवासी- नकुलनाथ
नंदेवानी व नांदनवाड़ी में कांग्रेस का आदिवासी सम्मेलन

Chhindwara  जबलपुर (ईएमएस)। जल, जंगल और जमीन के मूल बाशिंदों की वर्तमान में असल स्थिति किसी से छिपी नहीं है। आदिवासी देशभर में अपनी घटती जनसंख्या, छिजती परम्परा, बलात विस्थापन और मानव अधिकार हनन को लेकर सतत लड़ रहे हैं। किन्तु छिन्दवाड़ा के आदिवासी भाई इन सबसे बचे हुये हैं और इसकी वजह है पूर्व सीएम कमलनाथ जिन्होंने आदिवासी भाइयों का हमेशा ही ध्यान रखा है। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से कमलनाथ ने आग्रह किया था कि आदिवासी समुदाय के हितों व हकों की रक्षा हेतु कानून बनना चाहिये ताकि उनकी भूमि सुरक्षित रह सके। उक्त उदगार शनिवार को सांसद नकुलनाथ ने सौंसर के नंदेवानी व पांढुर्ना के नांदनवाड़ी में आयोजित आदिवासी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। नंदेवानी में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मुझे सांसद चुने लगभग पांच वर्ष हो गये। आप सभी के बीच आने का मन तो बहुत पहले ही था किन्तु कोरोना संक्रमण काल और फिर अन्य कारणों के चलते नहीं आ पाया। आज पहली बार आप सभी के बीच आया हूं तो खुशी भी बहुत है और माफी भी चाहता हूं कि देरी से आया, लेकिन इस बार वादा करता हूं कि जल्द ही आप सभी के बीच आऊंगा।

जनता का माना आभार

सांसद नकुलनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप सभी ने कमलनाथ का साथ दिया और विजय चौरे को विधायक चुना इसके लिये आप सभी का आभारी हूं। मेरी जानकारी में आया था कि नंदेवानी में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की थी जो कमलनाथ के प्रयासों से अब हल हो चुकी है।

आपकी बात सुनने आया हूं

पांढुर्ना के नांदनवाड़ी में आयोजित आदिवासी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नाथ ने कहा कि आज मैं सुनाने नहीं आप लोगों की बातों को सुनने आया हूं। आपकी समस्याओं को सुनने के बाद क्षेत्र के विकास और समस्याओं को हल करने के लिये प्रयास किये जायेंगे।

ये रहे मौजूद

आयोजित आदिवासी सम्मेलनों में सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके, पूर्व विधायक जतन उइके सहित कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

क्रिकेट खिलाड़ियों से आज करेंगे मुलाकात

4 फरवरी को पूर्व सीएम कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ सुबह 10 बजे लिंगा स्थित अशोक लिलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आगमन होगा। सुबह 11.50 बजे नेताद्वय का पुन: शिकारपुर आगमन होगा, यहां से वे सलैया के लिये प्रस्थान कर दोपहर 12.10 बजे सलैया पहुंचकर फैक्ट्री के उदघाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। सुबह 11.40 बजे शिकारपुर आगमन उपरांत कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। सांसद नकुलनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12.30 बजे रानी की कोठी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से भेंट करेंगे।

Leave a Comment