नगर परिषद सरई ने अमृत महाअभियान अंतर्गत किया भव्य पौधारोपण, जनभागीदारी से सजी हरियाली की पहल

By News Desk

Published on:

ADS

नगर परिषद सरई ने अमृत महाअभियान अंतर्गत किया भव्य पौधारोपण, जनभागीदारी से सजी हरियाली की पहल

सरई। प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण संतुलन की दिशा में नगर परिषद सरई द्वारा शनिवार को अमृत महाअभियान के अंतर्गत एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर परिषद क्षेत्र के सामुदायिक भवन सरई, आईटीआई कॉलेज परिसर तथा कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित इस अभियान में बड़ी संख्या में पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में नगर परिषद सरई के सीएमओ सुरेंद्र सिंह उईके, नगर परिषद की अध्यक्ष अनुराधा सिंह, वार्ड पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पौधारोपण के दौरान नगर परिषद के कर्मचारी मीना रावत, भगोले साकेत, विजय कुमार जायसवाल सहित अन्य स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने उत्साहपूर्वक सहयोग कर इस हरित अभियान को और प्रभावशाली बना दिया। इस अवसर पर सीएमओ सुरेंद्र सिंह उईके ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

singrauli news : महीने के प्रथम रविवार को सांसद का होगा जन दर्शन कार्यक्रम।

प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह कम-से-कम एक पौधा अवश्य रोपे और उसकी देखरेख भी करे। उन्होंने कहा कि हरियाली न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखती है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण का आधार है।वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष अनुराधा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अभियान केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी सभी को निभानी होगी।

singrauli news : घर में मेहमान पर कुल्हाड़ी से हमला, दो भाई गिरफ्तार

उन्होंने नगर के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस महाअभियान से जुड़कर नगर को हरित और स्वच्छ बनाने में योगदान दें।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया और नगर परिषद सरई द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरणीय अभियानों की सराहना की। इस अवसर ने न केवल हरियाली का संदेश दिया, बल्कि जनभागीदारी की शक्ति को भी रेखांकित किया।

Leave a Comment