singrauli news : घर में मेहमान पर कुल्हाड़ी से हमला, दो भाई गिरफ्तार

By News Desk

Published on:

ADS

singrauli । थाना क्षेत्र के सुखार गाँव में एक घर में ठहरे मेहमान पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जिला अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर बैढ़न में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी रामसुरेश भारती ने पहले डायल 112 पर घर में चोर घुसने की झूठी सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुँची तो खून से लथपथ एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। जाँच में पता चला कि घायल राजेश बंसल पिछले दो दिनों से उसके घर मेहमान बनकर रह रहा था। विवाद के बाद, रामसुरेश के भाई राधेश्याम ने उसे बुलाया और राजेश की हत्या के लिए उकसाया। इसके बाद रामसुरेश ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

Hindi News : मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के ड्राइवर का पेमेंट जानकर हैरान…

घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बैढ़न रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी रामसुरेश और राधेश्याम भारती को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 61(1), 62, 109(1), 3, 5 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।घटना का शीघ्र खुलासा करने में थाना प्रभारी सुधेश तिवारी और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment