Share this
CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं, पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं, गोवा के लोगों ने हमारा समर्थन किया, क्या वे भी पाकिस्तानी हैं? आप क्या बात कर रहे हैं अमित जी?
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव चल रहा है, यह स्पष्ट होता जा रहा है कि मोदी सरकार जा रही है. भारत गठबंधन सरकार बना रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सर्वे के नतीजों से साफ है कि 4 जून को इंडिया अलायंस को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी….CM Arvind Kejriwal
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली आये. दिल्ली आकर उन्होंने देश की जनता को गालियां दीं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के समर्थक पाकिस्तानी हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता ने हमें वोट दिया. पंजाब के लोगों ने हमें वोट दिया. गुजरात के 14 प्रतिशत लोगों ने हमें वोट दिया, क्या वे भी पाकिस्तानी हैं?
अहंकार कम करो अमित जी
उन्होंने कहा कि पीएम ने अमित शाह जी को अपना वारिश चुना. क्या आपको इसका अहंकार हो गया है. अभी तो आप पीएम बने नहीं हैं और आपको अहंकार हो गया. आप पीएम नहीं बन रहे हैं. बीजेपी जा रही है. आप अहंकार कम करिए. यूपी के सीएम योगी जी ने भी कल दिल्ली आकर मुझे गाली दी थी. जबकि उनके असली दुश्मन तो पार्टी में ही हैं |
‘आप मुझे गाली दीजिए, जनता को नहीं’
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि कल दिल्ली में अमित शाह की चुनावी सभा में 500 से भी कम लोग थे. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली की जनता को अपशब्द कहे. दिल्ली की जनता ने हमें 70 में से 62 सीटें देकर सरकार बनाई. पंजाब में 92 सीटें देकर हमारी सरकार बनी. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से कहा कि आप मुझे गाली दीजिए, लेकिन जनता को मत दीजिए.
दिल्ली के सीएम ने कहा कि कल योगी भी दिल्ली में थे, ”मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपकी लड़ाई अपने ही लोगों से है. आप हटाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर तुम मुझे गाली दोगे तो क्या होगा?”
अमित शाह ने क्या कहा?
बता दें कि सोमवार को अमित शाह ने दिल्ली की एक रैली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि इन लोगों के भ्रष्टाचार की सूची बहुत बड़ी है. मुझे आश्चर्य है कि 2,875 करोड़ रुपये का शराब घोटाला किसने किया? 78,000 करोड़ रुपये का जल बोर्ड घोटाला किसने किया? पांच हजार करोड़ रुपये का कक्षा निर्माण घोटाला किसने किया?
शाह ने कहा कि 1000 करोड़ रुपये का दवा घोटाला किसने किया? 2,000 करोड़ रुपये का पैनिक बटन घोटाला किसने किया? बसें खरीदने में 1,000 करोड़ रुपये का घोटाला किसने किया, 4,000 करोड़ रुपये का एक्स-रे घोटाला किसने किया और 125 करोड़ रुपये का शीश महल किसने बनाया? शाह ने कहा था कि केजरीवाल जी, अभी तो सिर्फ शराब घोटाले की जांच हुई है. सात घोटालों की अभी भी जांच चल रही है……
ये भी पढ़े :IPL 2024: इस सीजन आईपीएल में टूटें कई बड़े रिकॉर्ड, जानकर चौंक जाएंगे आप