MP NEWS : रेस्क्यू के दौरान सर्प मित्र को कोबरा ने डसा, अस्पताल में उपचार जारी

By News Desk

Published on:

ADS

रेस्क्यू के दौरान सर्प मित्र को कोबरा ने डसा, अस्पताल में उपचार जारी

सतना: सैकड़ा भर से अधिक सांपों को पकडक़र जंगल में छोड़ चुके सर्प मित्र आखिरकार कोबरा सांप के बच्चे से गच्चा खा गए. पकडक़र बोतल में डालने के दौरान सांप ने उनकी उंगली पर काट लिया. सर्प मित्र का उपचार अस्पताल में जारी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहर के निवासी और सर्प मित्र राकेश गिरी महाराज को पोड़ी गांव के एक घर में सांप की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके चलते वे सांप को पकडक़र सुरक्षित जंगल में छोडऩे के अपने मिशन पर चल दिए.

 

घर के अंदर काफी देर तक खोजबीन करने के बाद राकेश को आखिरकार सांप नजर आ गया. सांप कोई और नहीं बल्कि घातक न्यूरोटॉक्सिक जहर वाला ब्लैक कोबरा था. कोबरा देखने में लगभग बच्चा ही नजर आ रहा था. जिसकी लंबाई तकरीबन 2 फीट के आस पास थी. घर के अंदर मौजूद सामान को हटाकर कड़ी मशक्कत करते हुए राकेश ने किसी तरह कोबरा के बच्चे को पकड़ लिया. जिसके बाद अपने हाथ में पकड़े हुए ही वे उसे घर के बाहर ले आए.

 

बाहर आने पर उन्होंने कोबरा के बच्चे को प्लास्टिक की एक बोतल में डालने का प्रयास शुरु किया. लेकिन छूटने के लिए छटपटा रहा सांप स्थिर होने का नाम ही नहीं ले रहा था. किसी तरह काबू में करते हुए जैसे ही राकेश ने सांप के मुंह को बोतल की ओर बढ़ाया. वैसे ही सांप ने ढीली पकड़ का फायदा उठाते हुए पलक झपकते ही राकेश की उंगली पर काट लिया. हलांकि सांप के काटने पर राकेश के हाथ में करेंट जैसा झटका लगा. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत न हारते हुए सांप को बोतल में बंद कर दिया.

हाथ पर बांधी रस्सी

सर्पदंश को देखते हुए वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने राकेश के हाथ पर रस्सी बांध दी. जिससे जहर के तंत्रिका तंत्र तक पहुंचने की गति धीमी हो जाए. जिसके बाद फौरन उन्हें सिविल अस्पताल मैहर ले जाया गया. जहां पर उन्हें भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है. अस्पताल में उपचार के दौरान राकेश ने बताया कि वे अब तक सैकड़ा भर से अधिक सांपों को पकडक़र सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं. इसी कड़ी में उन्होंने लोगों से अपील की कि सांप काटने पर झाड़-फूंक के चक्कर में न पडक़र तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए

Leave a Comment