Zero FXE को कंपनी करने जा रही लॉन्च, सिंगल चार्ज में 150 km से ज्यादा

Share this

Zero इंडिया में अपनी नई बाइक जीरो एफएक्सई लाने जा रही है। यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक करीब 161 किमी चलेगी। इस बाइक का कुल वजन 135 किलोग्राम है, जिससे राइडर को इसे संभालने में कोई परेशानी नहीं होगी।यह एक हाई क्लास लुक वाली बाइक है, इसमें हाई एंड मडगार्ड दिए गए हैं, जो इसे रेसर लुक देते हैं।

Zero FXE की कीमत

यह बाइक बड़ी हेडलाइट्स और स्लीक लुक वाली टेललाइट्स देती है। इसको बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इसको पावरफुल 7.2 kWh बैटरी पैक के साथ पेश कर सकती है। जो सड़क पर 46 bhp का पावर देगी। इसकी टॉप स्पीड 136 किमी प्रति घंटा है। इसे 10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश कर सकती है और इस साल के अंत में लॉन्च किया जाना चाहिए।

Land Rover ने लॉन्च की नई रेंज रोवर स्पोर्ट, कंपनी ने शुरू की डिलीवरी

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment