कांग्रेस नेता राहुल गांधी मैदान से गायब, एनडीए की लहर, डॉ. मोहन यादव।
PATNA : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. मोहन यादव ने बिहार (Bihar) के बांका, मोतिहारी (Motihari) और बोधगया में जनसभाओं (public meetings) को संबोधित (addressed) करते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए (NDA) की सरकार बननी तय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का उत्साह (Excitement) दिख रहा है, उससे साफ है कि बिहार (Bihar) की बहार, एनडीए सरकार। मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh) ने कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जनता (public) के लिए काम कर रहे हैं, किसानों, (farmers) जवानों, माताओं (mothers) और युवाओं (youth) के जीवन में बदलाव (shift) ला रहे हैं।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) डॉ. यादव ने राहुल गांधी पर निशाना (target) साधते हुए कहा कि जब राहुल गांधी चुनाव छोड़कर पचमढ़ी (Pachmarhi) में छुट्टियां मना रहे थे, तब एनडीए के नेता जनता के बीच थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) और उसके सहयोगी बिहार (Ally Bihar) का अपमान (Insult) करते हैं, लेकिन जनता 11 तारीख को वोट के सुदर्शन चक्र (Sudarshan Chakra) से उन्हें जवाब देगी। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में देश (Country) और बिहार (Bihar) तेजी से विकास (Development) के पथ पर आगे बढ़ रहा है।







