Crime News (Kota): कोटा में नीट की तैयारी कर रही शिवपुरी की छात्रा का अपहरण हुआ, बदमाशों ने हाथ-पैर और मुंह बांध कर फोटो पिता को भेजी, और 30 लाख रुपए की मांग की है—Crime News (Kota)
शिवपुरी से कोटा पढ़ने के लिए गई एक छात्रा का वहां अपहरण हो गया। सोमवार को छात्रा के पिता को बदमाशों ने बेटी के हाथ पैर बंधे हुए फोटो भेजकर 30 लाख रुपए की मांग की है कोटा पुलिस लड़की की तलाश में जुटी है |
ये भी पढ़े :Car: Thar की नैया पार लगाने आ गयी Mahindra Bolero की ये कार