खेत में लगी आग, 5 लाख की फसल सहित 11 लाख का ट्रेक्टर जलकर खाक
Damoh News: हिंडोरिया थाना अंतर्गत पिपरिया(Pipariya under Hindoria Police Station) बड़ी माता चौराहे के पास खेत में रखी 3 एकड़ की गेहूं की फसल और एक मैसी 95 कंपनी का ट्रैक्टर जलकर खाक बताया जा रहा है कि यह घटना शाम करीब 6:30 और 7 के बीच बताई जा रही है. घटना की जानकारी जैसे ही बलराम यादव खेत मालिक को लगी, तो खेत मालिक ने मौके पर जाकर देखा.तो वहां पर रखी हुई करीब 5 लाख की फसल और 11 लाख का मेसी 95 कंपनी पावर ट्रक जलकर खाक हो चुका था. ट्रैक्टर जितेंद्र साहू का बताया जा रहा है,जिस समय यह घटना घटित हुई.उसे समय ट्रैक्टर का ड्राइवर खाना खा रहा था, ट्रैक्टर ड्राइवर ने आग बुझाने की काफी कोशिश की.
मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर(Hindoria police station in-charge Dharmendra Gurjar) को जैसे ही इसकी जानकारी लगी, तो मौके पर पहुंची हिंडोरिया फाइव बिग्रेड को भी इसकी सूचना दी. मगर बताया जा रहा है की मशीन खराब होने के कारण नहीं पहुंच पाई. फिर इसके बाद पटेरा और दमोह को इसकी जानकारी दी. फिर वहां से फायर बिग्रेड गाड़ी जब तक पहुंची, सारी फसल और वह टैक्टर जलकर खाक हो चुका था. पुलिस ने आगजनी कायम कर जांच की जा रही है.खेत मालिक बलराम यादव ने शासन से मदद की गुहार लगाई है.