9.89 करोड़ रुपये की लागत से Devsar में महाविद्यालय भवन एवं बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण
Devsar Breaking news: 9.89 करोड़ रुपये की लागत से University भवन एवं बहुउद्देशीय मल्टीपरपज हॉल के निर्माण कार्य का उद्घाटन एवं Geeta Mahotsav का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में हुआ. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत देवसर अध्यक्ष प्रणव पाठक ने की। कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या ललिता सिंह ने अपने संबोधन में कॉलेज के सभी संकायों एवं पीजी कक्षाओं के संचालन, खेल के मैदान एवं वाहन पार्किंग की मांग की.
Program के मुख्य अतिथि विधायक(Legislator) विश्वामित्र पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि University वर्षों पूर्व से संचालित हो रहा है. College का नया भवन और बहुउद्देश्यीय हॉल सुव्यवस्थित और बेहतर शिक्षण और Education सुनिश्चित करेगा। मुख्य अतिथि ने Principal द्वारा प्रस्तुत मांगों और आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन दिया और Bicycle वाहन स्टैंड(vehicle stand) के लिए 5 Lakh रुपये देने की घोषणा की और कहा कि बेहतर Education के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी. कार्यक्रम में माइकल तिर्की SDM, प्रदीप चढ़ार लोनिविवि, पप्पू देवी सरपंच जियावन, अशोक शुक्ला, चन्द्रशेखर शुक्ला समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।