Diesel Petrol Today Price News: डीजल-पेट्रोल की कीमतों में गिरावट होने से गरीबो के चेहरों पर आई रौनक, और जाने आज के नए रेट

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में गिरावट होने से गरीबो के चेहरों पर आई रौनक, और जाने आज के नए रेट

Diesel Petrol Today Price News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरजस्त कमी देखी गई है जिससे संसाधनों के चलने में हुई है आसानी, डीजल और पेट्रोल सस्ता होने से ट्रांसपोर्ट को बहुत फायदा हो रहा है इसलिए गरीब परिवारों में भी ख़ुशी की रौनक देखि गई है जिससे गरीब परिवारों का सफ़र करने में हुई थोड़ी आसानी क्योकि पहले यात्रा करने में ज्यादा पैसा लगता था लेकिन अब डीजल और पेट्रोल की कीमतो में कमी होने से गरीबो का यात्रा हुआ मंगल मय,

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट से आम जनता को राहत मिली है। यह कमी जिले भर में अल्प संसाधनों पर जीवन यापन करने वाली आबादी के गरीब वर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आने से अब ऑटो, ट्रैक्टर, टेम्पो, पंपसेट और अन्य आवश्यक संसाधनों का संचालन पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में डीजल और पेट्रोल की कीमत इस प्रकार है

तेल  टुडे प्राइस 
पेट्रोल  ₹107.99 प्रति लीटर
डीजल ₹93.39 प्रति लीटर

 

ईंधन की कीमतों में गिरावट ने गर्मियों के दौरान लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, जबकि खेतों में पानी देना, निर्माण कार्य करना और दैनिक जीवन को पटरी पर लाना एक चुनौती बन गया था।

इसका असर रीवा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्पष्ट दिखाई दे रहा है। चाहे ट्रैक्टर से खेत जोतने वाले किसान हों या ई-रिक्शा और ऑटो से जीविका चलाने वाले लोग हों, सभी ने राहत का स्वागत किया है।

Leave a Comment