E-Bus: भोपाल, इन्‍दौर, ग्‍वालियर, जबलपुर, उज्‍जैन और सागर में चलेंगी ई-बस, सतना को नही मिली ई बसों की सौगात

By Ramesh Kumar

Published on:

E-Bus

E-Bus:  प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर में 552 ई-बसें संचालित की जाएंगी | मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गयी | सतना को नही मिली ई बसों की सौगात।

ये भी पढ़े :Account Hack: BJP सांसद का X अकाउंट हैक,हैकर ने पोस्ट किए स्पा और बॉडी मसाज के अश्लील कंटेंट

Leave a Comment