Effect of Inflation: खाने की थाली पर महंगाई की मार… चावल, दाल के कीमतों में भारी उछाल

Share this

Effect of Inflation: नई फसल शुरू होने के बाद इन दिनों दालों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पहले 15 दिनों में चना, राहर और अन्य दालों में 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है | इस महंगाई के असर का एक अलग ही संकेत है, चना दाल खुले में 90 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है, जबकि राहर दाल 175 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. इससे आम लोग परेशान हैं तो कारोबारी भी बेहाल हैं…………Effect of Inflation

ये भी पढ़े :Chaitra Navratri: मंगलवार का कष्टदायक दिन, रेवती नक्षत्र, घुड़सवारी, शुभ संकेत नहीं

व्यापारियों का कहना है कि भले ही नई फसल की आवक शुरू हो गई है, लेकिन फसल खराब होने के कारण मांग की तुलना में आमद कमजोर है। इसके चलते कीमतों में बढ़ोतरी जारी है | थोक अनाज बाजार (wholesale grain market) में इन दिनों 7000-8000 रुपये प्रति क्विंटल बिकने वाली चना दाल 7200 से 8400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गयी है |

चावल भी महंगा हुआ

चार महीने पहले दिसंबर से चावल की कीमतों में बढ़ोतरी अब भी बनी हुई है | वर्तमान में एचएमटी 4800-6000 रुपये प्रति क्विंटल और जय श्रीराम 6200 से 6800 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रहा है। व्यापारियों का कहना है कि दिसंबर से चावल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है—–

ये भी पढ़े :Vivo: Oneplus को मात देने आ रही, Vivo T3 का तगड़ा 5G स्मार्टफोन

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment