Flipkart Sale: 30 हजार से कम में खरीदें 50 और 55 इंच के स्मार्ट टीवी, यहां मिल रहे शानदार ऑफर

By Ramesh Kumar

Published on:

Flipkart Sale
ADS

Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट पर सेविंग का सीजन चल रहा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 9 मई 2024 तक बिग सेविंग्स डे सेल के तहत सस्ता सामान खरीदने का मौका है। जो ग्राहक स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए कई ऑफर हैं। यहां 50 और 55 इंच के स्मार्ट टीवी 30,000 रुपये से कम में मिल जाएंगे. फ्लिपकार्ट आपके मनोरंजन के लिए स्मार्ट टीवी पर भारी छूट और बेहतरीन डील के साथ शानदार ऑफर दे रहा है। यहां से आप कई हजार रुपये बचा सकते हैं–Flipkart Sale

अगर आपका बजट 30,000 रुपये तक है तो आप फ्लिपकार्ट के ऑफर्स देख सकते हैं। मोटोरोला, एसर, तोशिबा, ब्लापंकट जैसे ब्रांड 50 और 55 इंच के बेहतरीन स्मार्ट टीवी बेचते हैं। इन स्मार्ट टीवी को आप फ्लिपकार्ट डील में बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Hisense E7K 50 inch QLED TV

यह 50 इंच स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 4K 60Hz VA स्क्रीन जैसे फीचर्स हैं। 330 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और डॉल्बी एटमॉस के साथ यह टीवी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Motorola EnvisionX 55 inch TV

55 इंच Motorola EnvisionX स्मार्ट टीवी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें 4K UHD 60Hz और 20W साउंड जैसे फीचर्स मिलेंगे। Google TV और Media Tech 9602 चिपसेट पर चलने वाले टीवी को 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Blaupunkt CyberSound G2 55 inch TV

ब्लैपंकट के 55 इंच स्मार्ट टीवी में 4K 60 Hz LED IPS स्क्रीन भी मिलती है। इसकी अधिकतम चमक 500 निट्स है। Google TV OS और 60W साउंड के साथ आने वाले इस 55 स्मार्ट टीवी की कीमत 29,999 रुपये है।

ये भी पढ़े :Apple Let Loose Event Today: Apple इवेंट में आज होगा बड़ा सरप्राइज गिफ्ट, इन प्रोडक्ट्स पर है सबकी नजर

 

Leave a Comment