Free Recharge Scam : इस बार जालसाजों ने पीएम मोदी और बीजेपी के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी लिंक से लोगों को फ्री रिचार्ज का मैसेज भेज रहे हैं। जिसमें लोगों से इस लिंक पर क्लिक करने और 84 दिनों का मुफ्त रिचार्ज पाने के लिए कहा गया है। अगर आपको फ्री रिचार्ज या फ्री गिफ्ट जैसे कोई भी मैसेज मिले तो उसे ब्लॉक करें और तुरंत रिपोर्ट करें।
Free Recharge Scam से हो जा रहे कंगाल
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कैमर्स ने मैसेज में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी भारतीय यूजर्स को ₹719 का 84 दिनों का रिचार्ज दे रहे हैं ताकि 2024 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी को वोट दे सकें और दोबारा बीजेपी सरकार बना सकें। मैंने इसके साथ अपना 84 दिनों का मुफ्त रिचार्ज भी किया, आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर 84 दिनों का मुफ्त रिचार्ज प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जालसाजों ने फ्री रिचार्ज के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश करते रहते हैं।
🚩SCAM ALERT🚩
एक #WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा 'फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना' के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 28 दिन का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है#PIBFactCheck
✅यह दावा #फ़र्ज़ी है।
✅केन्द्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/m6K811c2wz
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 21, 2023
ऐसे लिंक पर भूलकर भी न करें क्लिक
इस मैसेज में दिए गए लिंक पर गलती से क्लिक करने पर बड़ा नुकसान हो सकता है। स्कैमर्स ऐसे लिंक के जरिए आपके स्मार्टफोन में वायरस या मैलवेयर डाल सकते हैं। यह मैलवेयर फोन से आपके बैंकिंग विवरण चुरा सकता है और आपका बैंक खाता खाली कर सकता है। ऐसे किसी भी मैसेज को भूलकर भी फॉरवर्ड न करें और केन्द्र सरकार के चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट करें।