Free Recharge Scam : PM Modi और BJP के रिचार्ज लिंक से रहे अलर्ट

By News Desk

Published on:

Free Recharge Scam : PM Modi और BJP के रिचार्ज लिंक से रहे अलर्ट

Free Recharge Scam : इस बार जालसाजों ने पीएम मोदी और बीजेपी के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी लिंक से लोगों को फ्री रिचार्ज का मैसेज भेज रहे हैं। जिसमें लोगों से इस लिंक पर क्लिक करने और 84 दिनों का मुफ्त रिचार्ज पाने के लिए कहा गया है। अगर आपको फ्री रिचार्ज या फ्री गिफ्ट जैसे कोई भी मैसेज मिले तो उसे ब्लॉक करें और तुरंत रिपोर्ट करें।

Free Recharge Scam से हो जा रहे कंगाल

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कैमर्स ने मैसेज में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी भारतीय यूजर्स को ₹719 का 84 दिनों का रिचार्ज दे रहे हैं ताकि 2024 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी को वोट दे सकें और दोबारा बीजेपी सरकार बना सकें। मैंने इसके साथ अपना 84 दिनों का मुफ्त रिचार्ज भी किया, आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर 84 दिनों का मुफ्त रिचार्ज प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जालसाजों ने फ्री रिचार्ज के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश करते रहते हैं।

ऐसे लिंक पर भूलकर भी न करें क्लिक

इस मैसेज में दिए गए लिंक पर गलती से क्लिक करने पर बड़ा नुकसान हो सकता है। स्कैमर्स ऐसे लिंक के जरिए आपके स्मार्टफोन में वायरस या मैलवेयर डाल सकते हैं। यह मैलवेयर फोन से आपके बैंकिंग विवरण चुरा सकता है और आपका बैंक खाता खाली कर सकता है। ऐसे किसी भी मैसेज को भूलकर भी फॉरवर्ड न करें और केन्द्र सरकार के चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट करें।

Leave a Comment