Fronx अब 40km माइलेज के साथ लॉन्च, मिल रहे कई शानदार फीचर्स

By News Desk

Published on:

Fronx अब 40km माइलेज के साथ लॉन्च, मिल रहे कई शानदार फीचर्स

Fronx : एक तरफ जहां देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कंपनी भारत में हाइब्रिड वाहनों पर फोकस कर रही है। हाइब्रिड कारें पेट्रोल और छोटी बैटरी से चलती हैं और जब मिश्रित माइलेज प्राप्त होता है, तो यह काफी उल्लेखनीय होता है। इसका मतलब है कि फ्यूल प्लस बैटरी का माइलेज इतना ज्यादा है कि आपको CNG और EV की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी।

Fronx नई मॉडल की कीमत

नई फ्रोंक्स देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार भी बनेगी। यह भारत में इस साल त्योहारी सीजन के दौरान या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। इसको लॉन्च हुए 10 महीने से ज्यादा हो गए हैं और अब तक इसकी 1.37 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक ​​चुकी हैं। इसके सिग्मा वेरिएंट की कीमत 7,51,500 रुपये है लेकिन सीएसडी की कीमत 6,51,665 रुपये होगी।

इसमें Z12E सीरीज का 3 सिलेंडर, 1.2 लीटर हाइब्रिड इंजन मिलेगा। यह इंजन हाइब्रिड + फ्यूल पर 40 किमी (अपेक्षित) का माइलेज देगा। इसमें दो इंजन विकल्प हैं जिनमें 1.2L K-सीरीज़ एडवांस्ड डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन और 1.0L पेट्रोल इंजन शामिल हैं। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह स्टार्ट स्टॉप तकनीक से लैस है। साथ ही सीएनजी मोड में इसमें 28.51 किलोमीटर का माइलेज मिलता है। इस कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

Leave a Comment