Funny Jokes: उसने मुझसे पूछा चाहोगे मुझे कब तक….

By Ramesh Kumar

Published on:

Funny Jokes
ADS

Funny Jokes: हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है और हंसने से हमारे दिमाग में टेंशन भी नहीं रहती है और हंसने से हम कई बीमारियों से दूर हो जाते हैं हंसना आपके लिए बेहद जरूरी है तो लिए शुरू करते हैं मजेदार जोक्स के साथ हंसते और हंसाने का सिलसिला-

यह भी पढ़े:Funny Jokes: पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…

हम लड़के जब तक करियर बना कर अपने पैरो पर खड़े होते हे,
तब तक हमारी क्लास की लड़कियों के बच्चे अपने पैरो पर चलने लगते हे।
😜😛🤓 😎🤠😂😀

एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां
दो दिन में ही बिक गईं।
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी।
किताब का नाम था – ‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे,
और गलती से हो गया – ‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे।
😜😛🤓 😎🤠😂😀

पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है,
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी,,
पत्नी हंस के- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए।
😜😛🤓 😎🤠😂😀

लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए,
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया,
लड़की वाले- फिर क्या हुआ?
लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया,
और सारी कमाई चली गयी।
😜😛🤓 😎🤠😂😀

उसने मुझसे पूछा चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुराके कह दिया,,
मेरी बीवी को न पता चले तब तक।
😜😛🤓 😎🤠😂😀

यह भी पढ़े:Funny Jokes: लड़का – कल से हम कहाँ मिलेंगे….

Leave a Comment