Funny Jokes: जैसे हमारे सेहत के लिए खाना पीना जरूरी है, वैसे ही हंसना भी जरूरी है डॉक्टर (Doctor) कहते हैं, कि हंसने से हमारा मन तारो ताजा रहता है और बीमारियां हमसे दूर रहती है तो लिए शुरू करते हैं हंसते और हंसाने का सिलसिला-
यह भी पढ़े: Funny Jokes: लड़के ने लड़की को propose किया तो लड़की ने….
दिखता नही मेरा प्यार
दिल की कच्ची हो क्या,
हर बात पर Hmm बोलती हो,
छोटी बच्ची हो क्या?
😝😝😂
Milk को कहते हैं दूध,
और Curd को कहते हैं दही,
कहीं आपके दिल में हम तो नही।
😝😝😂
वो Hii भी बोलेगी,
वो Bye भी बोलेगी,
वो लड़की है जनाब ज्यादा
चिपकोगे तो Bhai भी बोलेगी।
😝😂😂
इश्क़ की आग में जलकर ख़ाक ना हो जाओ,
इनबॉक्स में उतना ही घुसो की ब्लॉक ना हो जाओ।
उसने कहा मेरे इश्क़ में
तुम फना हो जाओ,
मैंने कहा मुझे नीद आ रही है
तुम दफा हो जाओ।
😝😂😂
यह भी पढ़े: Funny Jokes: आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है……