Funny Jokes: हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है और हंसने से हमारे दिमाग में टेंशन भी नहीं रहती है और हंसने से हम कई बीमारियों से दूर हो जाते हैं हंसना आपके लिए बेहद जरूरी है तो लिए शुरू करते हैं मजेदार जोक्स के साथ हंसते और हंसाने का सिलसिला.
यह भी पढ़े:Funny Jokes: भले ही सबके अच्छे दिन आ जाये….
आज के इस डिजिटल युग में किसी को रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ देखकर
ये भी नहीं समझ में आता है कि
वो सुसाइड कर रहा है या…
Whatsapp DP के लिये पोज दे रहा है…
😂😛🤣
कहीं पुरानी प्रेमिका मिल जाये और
उसका बच्चा पूछे – “मम्मी ये कौन है ?”
प्रेमिका कहे – “बेटा… ये तुम्हारे मामाजी है, नमस्ते करो…”
😂😛🤣
कहते हैं…
“जहां आदमी को एक बार धोखा मिले वहां कभी दोबारा नहीं जाना चाहिए”
पर क्या करें भाई…
ससुराल तो जाना ही पड़ता है…
😂😛🤣
मुर्गियों के फार्म में 1 बार जांच के लिए इंस्पेक्टर आया ।
इंस्पेक्टर – “तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो ?”
पहला मालिक – “बाजरा”
इंस्पेक्टर – “खराब खाना, इसे गिरफ्तार कर लो…”
दूसरा – “चावल..”
इंस्पेक्टर – “गलत खाना, इसे भी गिरफ्तार कर लो… “
अब सांता की बारी आई..
सांता डरते-डरते बोला-
“हम तो जी, मुर्गियों को ही 5-5 रुपए दे देते हैं…
जो तुम्हारी मर्जी है जाकर खा लो…”
😂😛🤣