Funny Jokes: मोहब्बत करने वालों को इनकार अच्छा नहीं लगता…..

By Ramesh Kumar

Published on:

Funny Jokes

Funny Jokes: जैसे हमारे सेहत के लिए खाना पीना जरूरी है, वैसे ही हंसना भी जरूरी है डॉक्टर कहते हैं कि हंसने से हमारा मन तारो-ताजा रहता है, और बीमारियां हमसे दूर रहती है तो लिए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला-

यह भी पढ़े: Funny Jokes: इश्क़ की आग में जलकर ख़ाक ना हो जाओ….

रंगों से भरी शाम हो आपकी;
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी;
इस ज़िन्दगी में बस एक ही आरजू है हमारी;
कि बंदर से ऊँची छलांग हो आपकी
🤣🤣🤣🤣

मेरी कब्र पे मत गुलाब लेके आना
ना ही हाथों में चिराग लेके आना
प्यासा हू मैं बरसो से राणा जी
बोतल Mountain Dew की और एक ग्लास लेके आना.

चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
वाह-वाह!
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले
🤣🤣🤣🤣

मोहब्बत करने वालों को इनकार अच्छा नहीं लगता;
इस दुनिया के बाशिंदों को इकरार अच्छा नहीं लगता;
जब तक लड़का भगा नहीं ले जाए लड़की को;
तब तक लोगों को प्यार सच्चा नहीं लगता
🤣🤣🤣🤣

अपनी तो मोहब्बत की इतनी कहानी है,
टूटी हुई कश्ती और तैरता हुआ पानी है,
एक फूल किताब में दम तोड़ चुका है,
मगर कुछ याद नहीं आता यह किसकी निशानी है
🤣🤣🤣🤣

यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक आदमी किसी कॉलेज के Toilet में गया….

Leave a Comment