Share this
Funny Jokes: आप कितने भी दुखी हो लेकिन जब आप मजेदार जोक्स पढ़ेंगे. तो आप हंसी से खिलखिला उठाएंगे और हंसना हमारे शहर के लिए तो बहुत ही फायदेमंद होता है. तो आई शुरू करते हैं हंसते और हंसाने का सिलसिला-
यह भी पढ़े:Funny Jokes: लड़की:- भैया ये ड्रेस वापिस कर लिजिये.. जो कल ले गयी थी….
पप्पू – बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का।
गप्पू – फिर क्या हुआ, बन गए…?
पप्पू – अरे कहां, बचपन खत्म।
शौक खत्म।
😜😛🤓 😎🤠😂😀
दूल्हा – घूंघट उठाते हुए क्या मैं चेहरा देख लूं…?
दुल्हन – हां, लेकिन देखकर डिलीट कर देना।
😜😛🤓 😎🤠😂😀
हालांकि मां ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी है।
लेकिन…
जिस लड़की पर उनका बेटा फिदा होता है।
मां एक नजर में बता देती है कि…
वो चुड़ैल है…!!!
😜😛🤓 😎🤠😂😀
हमारी शक्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे गालिब,
हम तो कब्रिस्तान से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ कर कहते है।
भाई लगी कही नौकरी…..????
😜😛🤓 😎🤠😂😀