Satna News: अस्पताल में उपकरणों के लिए गेल इंडिया देगी 1.23 करोड़

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

अस्पताल में उपकरणों के लिए गेल इंडिया देगी 1.23 करोड़

Satna News: गेल इंडिया लिमिटेड(GAIL India Limited) ने सीएसआर परियोजना के तहत आवश्यक Treatment उपकरणों की उपलब्धता को लेकर 1 करोड़ 23 लाख 29 हजार 200 रुपए के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है। स्वीकृत प्रस्ताव की 50 प्रतिशत 61 लाख 64 हजार 600 रुपये की राशि जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के खाते में 23 January को प्राप्त हो गई। सिविल सर्जन के माध्यम से उपकरणों की खरीदी की जाएगी। सतना सांसद गणेश सिंह के पहल पर गेल इंडिया को उपकरणों का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति मिली। मंगलवार को सांसद ने जिला अस्पताल के मीटिंग हाल में CMHO डॉ एल के तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन एसपी गर्ग और सिविल सर्जन डॉ मनोज शुक्ला और अन्य डॉक्टरों के साथ बैठक की। इस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

सांसद गणेश सिंह ने सीसीबी ब्लॉक(ccb block) और 100 बिस्तर वाले वार्ड के निर्माण का निरीक्षण किया। इस निर्माण स्थल पर अंडर ग्रांउड पार्किंग(underground parking) की व्यवस्था न होने पर नाराजगी भी जाहिर की। सांसद ने मौके से ही पीआइयू के अधिकारियों(officials) से बात कर बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सांसद ने जिला अस्पताल(District Hospital) के ऑक्सीजन प्लांट में बूस्टर पंप लगाने के लिए कहा और प्रोजेक्ट(project) तैयार करने के निर्देश दिए। अस्पताल भवन(hospital building) की पुताई और अन्य व्यवस्थाओं के लिए शहर और जिले(districts) की औद्योगिक संस्थाओं से सहयोग प्राप्त करने की सलाह दी। सांसद ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि वे मौके का निरीक्षण कर जल आपूर्ति की लाइन को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करें।

Leave a Comment