महंगाई को लगा झटका सोना चांदी हुआ थोड़ा सस्ता
सिंगरौली जिले में बढती कीमतों को लेकर नागरिक हैरान हो गए है की सोने और चांदी के रेट में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जो नागरिक अभी तक नए साल 2025 में सोना और चांदी बुक नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत जाकर अपने नजदीकी दुकान में सोना और चांदी मंगवा लें क्योंकि दिन-प्रतिदिन सोने और चांदी के भाव में तेजी आ रही है। इतनी महंगाई के कारण आम नागरिक सोना और चांदी खरीदने में असमर्थ ,,
सिंगरौली जिले में वर्ष 2025 में मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर अगर आप भी सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी दुकान पर जाइए और सोना और चांदी खरीदिए ऐसा कहा जाता है कि मकर संक्रांति पर सोना और चांदी खरीदने पर आपके घर में खुशी और समृद्धि होगी जिससे आपके परिवार के लिए और अच्छा होगा,
सिंगरौली जिले में सोने और चांदी के भाव क्या है
गोल्ड प्राइस टुडे
22 कैरेट सोना का रेट ₹7,301.70 प्रति/ 10 gram
24 कैरेट सोना का रेट ₹78,970.0 प्रति/ 10 gram
आज चांदी का रेट क्या है
ग्राम चांदी के दाम
8 ग्राम ₹ 722.4
10 ग्राम ₹ 903
1 ग्राम ₹ 90.3