singrauli news : वादा निभाने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक सड़कों पर

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

वादा निभाने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक सड़कों पर

सिंगरौली: अतिथि शिक्षक समन्वय समिति संघ के बैनर तले शनिवार को जिले में वादा निभाओ रैली निकाली गई। रैली के बाद शिक्षकों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भविष्य सुरक्षित करने की गुहार लगाई।

ओबीसी आरक्षण: 13% पदों पर सरकार के यू-टर्न के विरोध में नियुक्तियाँ रोकने पर पटवारी ने दी आंदोलन की चेतावनी

शिक्षकों ने बताया कि वर्ष 2023 के चुनावी माहौल में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 सितंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हुई महापंचायत में 12 माह का सेवा काल और विभागीय परीक्षा के बाद नियमितिकरण का वादा किया था। लेकिन चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और मोहन यादव मुख्यमंत्री बने। अब नई सरकार वायदे पूरे नहीं कर रही, जिससे अतिथि शिक्षकों में नाराजगी है।

Leave a Comment