ग्वालियर में बनेंगी सिम कार्ड से लेकर टेलीकॉम चिप तक की हर चीज
Gwalior News: ग्वालियर को जल्द ही देश के टेलीकॉम मानचित्र पर बड़ी पहचान मिलने वाली है। Government ने यहां 350 एकड़ भूमि पर टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग(Telecom Manufacturing) जोन बनाने की योजना पर काम तेज कर दिया है। इस जोन में सिम कार्ड, मोबाइल डिवाइसेस, एसेसरीज, एंटीना, ऑप्टिकल्स, वाई-फाई, टेलीकॉम चिप्स सहित अन्य आवश्यक उपकरणों का निर्माण किया जाएगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Dr. Mohan Yadav) ने बताया कि इस जोन में 6G technology के अनुसंधान और विकास पर भी काम किया जाएगा। इससे मध्यप्रदेश भविष्य(Madhya Pradesh future) की संचार क्रांति में अग्रणी भूमिका निभा सकेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) देश का हृदय स्थल है, जो निवेशकों को बेहतरीन कनेक्टिविटी और बाजार तक त्वरित पहुंच देता है।सरकार टेलीकॉम क्षेत्र में निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को हर संभव सहायता देगी।