Gwalior: ऑनलाइन ठगी पीएचई कर्मी की पत्नी से 27 हजार ठगे

By Ramesh Kumar

Published on:

Gwalior

Gwalior: पीएचई कर्मचारी की पत्नी से ऑनलाइन जालसाज ने 27 हजार रुपए ठग लिए। ठग ने उसके पिता का दोस्त बनकर कॉल कर कहा, पिताजी ने उनके खाते में 13 हजार रुपए भेजने को कहा था। गलती से 40 हजार ट्रांसफर हो गए हैं। 27 हजार लौटा दो। खास बात है जालसाजी से कुछ देर पहले पिता और बेटी में 13 हजार के लेनदेन को लेकर बात भी हुई थी। ललितपुर निवासी मुदिता पत्नी अनिल उपाध्याय ने बताया 16 मई की शाम महाराज बाड़ा गई थी,

तब चेतन रजक के नाम से कॉल आया था। फोन करने वाले ने कहा आपके पिता ने 13 हजार आपके खाते में ट्रांसफर करने बोला था इसलिए रकम भेज रहा हूं। थोड़ी देर बाद 40 हजार ट्रांजेक्शन का मैसेज भी आया। कुछ देर बाद फोन आया और 27 हजार वापस लौटाने को कहा–Gwalior

अस्पताल में हूं, पैसों की बहुत जरूरत है…

मुदिता ने बताया, उन्होंने फोन करने वाले से कहा था, बाजार से घर पहुंचकर बकाया रकम लौटा देंगी, लेकिन वह राजी नहीं हुआ। उसने खुद को अस्पताल में होना और पैसों की बेहद जरूरत का हवाला दिया तो उन्होंने पैसा ट्रांसफर कर दिया। उसके बावजूद ठग ने 35 हजार रुपया और भेजने को कहा, तब शक हुआ। घर आकर पिता से बात की तो उन्होंने पैसा नहीं भेजना बताया।

अस्पताल में हूं…

मुदिता ने बताया, उन्होंने फोन करने वाले से कहा था, बाजार से घर पहुंचकर बकाया रकम लौटा देंगी, लेकिन वह राजी नहीं हुआ। उसने कहा, अस्पताल में हूूं। पैसों की जरूरत है। 27 हजार देने के बाद ठग ने 35 हजार और भेजने को कहा, तब शक हुआ।

घर आकर पिता से बात की तो उन्होंने पैसा नहीं भेजना बताया।

ये भी पढ़े :Old note sale: पुराना नोट बेचकर रातों-रात बने लाखों के मालिक! यहां देखें नोट की खासियत और नोट बेचने का सही तरीका

Leave a Comment