IPL 2025: नीता अंबानी से पंगा लेकर बुरे फंसे हार्दिक पंड्या, MI के कप्तान ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, टीम को मिलेगा नया कप्तान!
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया लेकिन एक ऐसे खिलाड़ी को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया जो हार्दिक पांड्या का पसंदीदा खिलाड़ी माना जाता है. आपको बता दे कि जब से हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है तब से लगातार ही वह चर्चा में छाए हुए हैं और एक बार फिर से वह टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे
लेकिन अब सीजन की शुरुआत होने से पहले ही वह फ्रेंचाइजी की नजरों में खटक सकते हैं क्योंकि नीता अंबानी ने जिस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है और नीलामी में भी कोई भाव नहीं दिया, उस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या इस सीजन काफी मिस करेंगे.
IPL 2025: फ्रेंचाइजी से पंगा ले रहे हार्दिक
यह बात तो हर कोई जानता है की हार्दिक पांड्या और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बीच बिल्कुल परिवार जैसा रिश्ता है जहां अंबानी के हर फंक्शन में हार्दिक पहुंचते हैं लेकिन इस वक्त हार्दिक पांड्या पर यह आरोप लग रहा है कि वह जानबूझकर फ्रेंचाइजी से पंगा ले रहे हैं क्योंकि फ्रेंचाइजी ने जिस खिलाड़ी को नहीं खरीदा और रिलीज कर दिया, उस खिलाड़ी की तारीफ आखिर वह क्यों कर रहे हैं.
यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है और हो सकता है कि नीता अंबानी को भी उनके कप्तान का यह रवैया हैरान कर सकता है, जिस खिलाड़ी की यहां चर्चा हो रही है वह ईशान किशन है जो लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले रिलीज कर दिया है.
ईशान का बेहद खास है हार्दिक के साथ रिश्ता
आपको बता दे कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में हार्दिक पांड्या के खास खिलाड़ी ईशान किशन को खरीदने में आकाश अंबानी और नीता अंबानी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और शुरुआती बोली लगाकर अपना हाथ पीछे खींच लिया.
इसके बाद हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपए में इशान किशन को अपनी टीम में शामिल किया जिसके बाद हार्दिक पूरी तरह से निराश हो गए क्योंकि अपने खास दोस्त को दूसरी जर्सी में खेलते हुए देखना यह थोड़ी सी निराश करने वाली बात है.