Harem History: जानें हरम में बादशाहों को खुश करने वाली औरतों की कहानी

Share this

Harem History: हरम की कहानी से तो हम सब परिचित हैं ऐसे ही खूब चर्चाओं में रहती है, मुगल हरम (Mughal Harem) की कहानी तो आईए जानते हैं हम हरम में रहने वाली महिलाओं के बारे में कुछ रोचक तथ्य हरम में महिलाओं का कई समूह हुआ करता था इनमें शाही परिवार की महिलाएं बादशाह की रखैल उनका ध्यान रखने वाली महिलाएं और हरम की देखभाल करने वाली महिलाएं रहा करती थी. (Harem History)

हरम (Harem) की रौनक बढ़ाने के लिए महिलाओं को लाया जाता था, जैसे ही किसी महिला पर मुगल बादशाह का दिल आता था वह उसे हरम का हिस्सा बना लेता था महिलाओं को दूसरे देश से भी लाया जाता था और बाजारों से भी खरीद कर लाया जाता था हरम में कुछ महिलाएं ऐसी भी थी जो बादशाह को दूसरे राजाओं से तोहफे के तौर में मिलती थी बादशाह के बिस्तर पर कौन से कनिज पहुंचेंगे यह बात निर्भर करती थी कि उसे खूबसूरत होने के साथ नियुक्त में परांगत होना भी अनिवार्य हुआ करता था.

यह भी पढ़े: 11.83 लाख रुपये कीमती Triumph की ये दमदार बाइक लॉन्च, देखें डिजाईन

हरम में रहने वाली औरतों की जिंदगी शाही परिवार की महिलाएं एक बार जो कपड़े पहन लिया करती थी उन्हें वह दोबारा नहीं पहनती थी और उसे हरम में दशन को बांट दिया जाता था शाही परिवार की औरतों का जीवन राजश्री होता था वह दिन में फव्वारे और रात में आतिशबाजी का आनंद उठाया करती थी.

हरम में रहने वाली महिलाओं का बाहर दुनिया से कोई भी संबंध नहीं होता था उन्हें कई तरह की पावंदी होती थी उन्हें बाहर के किसी भी सख्स से संबंध न रखने की बात कही जाती थी और उन्हें नियमों का पालन करना होता था हरम में भाषा के पास कुछ ऐसी खनिज होती थी जो सिर्फ उनके साथ ही समय बिताती थी एक बार बादशाह की चाहती बनने के बाद उनके अधिकारों में इजाफा होता था और समाज में उनका रुतबा बढ़ जाता था हमें उम्मीद है कि आपको हराम की कहानी जरूर पसंद आई होगी.

यह भी पढ़े: Singrauli News: एक वर्ष पूर्व हुए डामरीकरण रोड को सीवरेज कंपनी ने किया तहस नहस, कमीशन के आड़ में अधिकारी मौन

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment