Hero Passion Plus Bike: भारतीय बाजार में हीरो मोटोकार्प कंपनी अपनी बेहतरीन माइलेज वाली किफायती बाइक्स के लिए जानी जाती है। स्प्लेंडर बाइक कई दशकों से भारतीय बाजार में मशहूर है। यह कंपनी की एक नई बाइक जो लॉन्च कर रही है। बता दे की 100cc सेगमेंट में लांच हुई है। इस बाइक ने जहां दूसरी कंपनियों की बाइक को चुनौती दी है वहीं अब हीरो की पॉपुलर स्प्लेंडर बाइक पर खतरा भी मंडरा रहा है। हलांकी कंपनी ने इस होंडा की शाइन 100 का गेम खराब करने के मकसद में लॉन्च किया था लेकिन यह कंपनी कि स्प्लेंडर के लिए एक चुनौती बन गई है। तो आईए जाने हीरो की नई बाइक की लग्जरी फीचर्स और कीमत के बारे में- Bike
Honda SP 125 Bike price
हीरो पैशन प्लस बाइक ओंन रोड प्राइस की कीमत कंपनी ने 61,718 रूपए एक्स-शोरूम रखी है। वहीं सड़क पर आने पर इस बाइक की कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसी वजह से यह बाइक कई लोगों के बजट से बाहर है अब कंपनी द्वारा दिए जा रहे शानदार ऑफर के तहत आप इस बाइक को महज 2,511 रुपए हर महीने की ईएमआई पर अपना बना सकते हैं।
Honda SP 125 Bike Colors
अगर हम बात करें हीरो के फीचर्स के बारे में तो हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को 75,131 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक की डिजाइन में इतना ज्यादा अंतर देखने को मिला है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं। इस बार इसमें नए ग्राफिक्स के साथ तीन नए कलर है। अब पैशन प्लस को स्पोर्ट्स रेड,ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे में खरीद सकते हैं।
टू-व्हीलर का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा बताया जा रहा है जब पैशन प्रो का मुकाबला होंडा शाइन 100, टीवीएस रेडांन और बजाज प्लैटिना जैसी मोटरसाइकिलों से होगा। गौर करने की यह बात है कि होंडा ने हाल ही में अपने साइन बाइक का 100cc मॉडल लॉन्च किया है। और ग्राहक इसे बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :Bike:Bullet 350 को धूल चटाने आ रही Jawa 350, लग्जरी फीचर्स के साथ