Holi: कल खेली जाएगी लट्ठमार होली

By Ramesh Kumar

Published on:

Holi: ब्रह्मगिरि पर्वत (Brahmagiri Mountains) पर स्थित लाड़लीजी मंदिर (Ladliji Temple) में रविवार को होने वाली लड्डू होली (Laddu holi) में टनों लड्डुओं की वर्षा की जाएगी। इसके बाद दूसरे दिन यानी सोमवार को लट्ठमार होली (lathmar holi) में कृष्ण के दोस्तों की हंसी का जवाब लाठियों से दिया जाएगा.देर शाम होली का दूसरा पहर निकाला जाएगा। मंदिर के सेवायतों ने लड्डू होली की पूरी तैयारी कर ली है.

यह भी पढ़े:Lok Sabha Election 2024: अनुमति के बिना अब नही होगी रैली,धरना,जुलुस, भोपाल में आचार संहिता के साथ धारा 144 हुआ लागू

श्रीजी का धाम बरसाना एक बार फिर द्वापर युग में राधा-कृष्ण द्वारा खेली गई लीलाओं का गवाह बनेगा। सुबह 10 बजे नंदगांव के नंदबाबा मंदिर में राधा दासी और गोपाल सखी कृष्ण को होली खेलने के लिए आमंत्रित करेंगी। होली का निमंत्रण लेकर आए मित्रों का यहां नंदबाबा मंदिर में स्वागत किया जाएगा। इसके बाद कृष्ण और उनके मित्र होली का निमंत्रण स्वीकार करेंगे। रविवार शाम को समाज गायन के दौरान पांडे लीला के दौरान सेवायत नृत्य गोपाल गोस्वामी, अमित गोस्वामी नृत्य करेंगे।

यह भी पढ़े:JIO Recharge Plan: सबसे सस्ता जियो का रिचार्ज, प्रतिदिन 3GB डेटा के साथ

वे भक्तों द्वारा दिए गए लड्डू खाने की बजाय होली खेलने का आनंद लूटेंगे. अबीर-गुलाल की वर्षा के बीच दर्शक एक-दूसरे को धक्का देकर प्रसादी लड्डू लूटेंगे। लड्डू होली के लड्डू बनाने का काम दिन-रात चल रहा है. इतना ही नहीं बरसाना में दुकानों पर लड्डुओं के ढेर नजर आने लगे हैं. इन लड्डुओं की खरीदारी भी शुरू हो गई है.

Leave a Comment