Hyderabad: 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटाओ, हैदराबाद में BJP नेता नवनीत राणा की ओवैसी को खुली धमकी

By Ramesh Kumar

Published on:

Hyderabad

Hyderabad: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के हैदराबाद गढ़ को ध्वस्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी सांसद और तेलंगाना में पार्टी के स्टार प्रचारक नवनीत राणा ने हैदराबाद में प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया है. बीजेपी नेता नवनीत राणा ने बिना नाम लिए ओवैसी बंधुओं पर हमला बोला—Hyderabad

एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान का जिक्र करते हुए नवनीत राणा ने कहा, ‘छोटा कहता है 15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ, फिर हम दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं, छोटा कहता है मैं तुम्हें 15 मिनट ले लूंगा, लेकिन हम 15 सेकंड ही लेंगे.’ अगर पुलिस को 15 सेकंड के लिए हटा दिया जाए तो छोटे (Akbaruddin Owaisi) और बड़े (Asaduddin Owaisi) को पता नहीं चलेगा कि वे कहां से आए और कहां गए। अकबरुद्दीन ओवेसी ने 2012 में एक भड़काऊ बयान दिया था। औवेसी ने कहा कि 15 मिनट में पुलिस हटाओ, हम बता देंगे कि किसमें कितना दम है. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया |

यहां देखे पूरी विडियो–

हैदराबाद को पाकिस्तान बनने से रोकने के लिए चुनाव

नवनीत राणा अकबरुद्दीन के पुराने विवादित बयान पर टिप्पणी कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा, ‘यह चुनाव हैदराबाद को पाकिस्तान बनने से रोकने के लिए है. इस बार मतदान ही देशहित में होगा। इस बार का मतदान हैदराबाद को पाकिस्तान बनने से रोकने के लिए होगा. माधवी लता इस बार वोट कर रही हैं. हमारी शेरनी को इस देश की संसद में भेजा जाएगा. इस बार का मतदान हैदराबाद के सभी हिंदुओं को जगाने के लिए होगा।

बीजेपी ने अमरावती से नवनीत राणा को टिकट दिया

वहीं, नवनीत ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि जो लोग जय श्री राम नहीं कहना चाहते, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. नवनीत राणा ने महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीता कांग्रेस और एनसीपी थी हालांकि, नवनीत इसी साल मार्च महीने में बीजेपी में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें अमरावती से टिकट भी दिया है |

ये भी पढ़े :Gujarat Board 12th Result : गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Leave a Comment