IAS Interview Question: सानिया मई में पैदा हुई, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?

By Ramesh Kumar

Published on:

IAS Interview Question

IAS Interview Question: देश के कई सारे युवा सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हैं। Government exam की तैयारी करना इतना आसान नहीं होता। IAS और UPSC की परीक्षाएं की तैयारी देश में लगभग आधी युवा करते हैं। लेकिन पास इनमें से कुछ ही हो पाते हैं और जो पास होते हैं वह इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाते। क्योंकि इंटरव्यू में काफी कठिन सवालों का सामना करना पड़ता है और सरल सवालों को भी इत्ता ज्यादा घुमा फिरा कर पूछते हैं जो कैंडिडेट सवालों का जवाब बताने से चूक जाते हैं । और उनका चयन नहीं हो पता है। तो आईए हम भी जाने कुछ ऐसे सवालों के जवाब-IAS Interview Question

ये भी पढ़े :Ali Goni: अभिनेता ने खुलासा किया कि एली गोनी और जैस्मीन भसीन जल्द ही शादी के बंधन में बंध रहे हैं

सवाल: इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन बच जाता है कैसे?
जवाब: क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था |

सवाल: मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
जवाब: मादा मोर अंडे देती है, नर मोर नहीं

सवाल: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
जवाब: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं. तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे.

सवाल: आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?

जवाब: 22+2/2

सवाल: भगवान राम ने पहली दीवाली कहां मनाई थी?
जवाब: दीवाली राम के बाद शुरू हुई

सवाल: सानिया मई में पैदा हुई, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
जवाब: मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ.

ये भी पढ़े :Jio 5G Phone: किफायती कीमत, 8GB रैम और 6000mAh बैटरी समेत लॉन्च होगा ये फ़ोन, जाने कीमत

Leave a Comment