IAS Interview Questions: आईएएस और यूपीएससी की परीक्षाएं सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। यूपीएससी की परीक्षा के लिए कैंडिडेट (Candidate) कई सालों तक कड़ी मेहनत करते हैं। और कई तो परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन जब इंटरव्यू की बारी आती है तो वह सफल नहीं हो पाते हैं। यूपीएससी के इंटरव्यू में कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं वह बहुत ही ट्रिकी होते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब-IAS Interview Questions
ये भी पढ़े :IAS Interview Question: अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
सवाल: क्या हम seven को even बना सकते है?
जवाब: S हटाकर इसे even बना सकते है
सवाल: वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?
जवाब: ऑक्सीजन
सवाल: शरीर के किस हिस्से पर पसीना नही आता?
जवाब: होठों पर
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?
जवाब: टिटोनी पक्षी
सवाल: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: 1 मई
सवाल: गिरनार पहाड़ियां कहां स्थित हैं?
जवाब: गुजरात
सवाल: ‘तोता-ए-हिन्द’ के उपनाम से जाने जाते हैं?
जवाब: अमीर खुसरो
सवाल: दुनिया का सबसे युवा देश कौन सा है?
जवाब: दक्षिण सूडान
ये भी पढ़े :India: भारत के इस शहर में रहना-खाना सब मुफ्त…. बस माननी होगी ये बाते, जाने