India News: भारतीय टीम के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने का शानदार मौका, सावधानी बरकरार रखे ..

Share this

भारतीय टीम के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने का शानदार मौका,

Ind Vs Aus: एक बार सेteam india के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी(Border Gavaskar Trophy) अपने नाम करने का शानदार मौका है इस समय ind vs aus में ट्टीराफी अपने नाम करने का शानदार मौका है अगर टीम इंडिया ऐ मौका गवा देती है तो उसके पास पता नही ऐसा कब समय आएगा की दूसरा टेस्ट match में जित हासिल कर पायेगी की नही,  इस समय Australia दौरे पर है, जहां 5 test matches की सीरीज चल रही है। अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं और दो बाकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि तीन मैचों के बाद भी सीरीज बराबरी पर है। जहां एक मैच में भारत ने जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की थी। तीसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और ड्रॉ पर ख़त्म हुआ. india vs australia सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी(Border Gavaskar Trophy) के नाम से भी जाना जाता है। यह दोनों टीमों के लिए बहुत मायने रखता है। इस बीच टीम इंडिया के पास अब एक बार फिर से ट्रॉफी बरकरार रखने का मौका है.

मौजूदा सीरीज India and Australia के लिए काफी अहम है

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी(Border Gavaskar Trophy) का नाम India and Australia के दो दिग्गज क्रिकेटरों के नाम पर रखा गया है। वैसे, Australia के लिए सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज़ इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज है, लेकिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को कम नहीं आंका जा सकता। पिछले चार बार से भारतीयों ने ही यह ट्रॉफी जीती है। सीरीज चाहे ऑस्ट्रेलिया में खेली जाए या ऑस्ट्रेलिया में। अपने सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रॉफी जीतने में असमर्थ रही। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है.

सीरीज का 4 match december से खेला जाएगा

india vs australia सीरीज में अभी दो मैच बाकी हैं. सीरीज का चौथा मैच December से मेलबर्न में खेला जाएगा इसे बॉक्सिंग डे Test के नाम से भी जाना जाता है। सीरीज का पांचवां match जनवरी को खेला जाएगा अगर टीम इंडिया इन बचे हुए दो मैचों में से एक भी जीतने में कामयाब रही तो यह तय हो जाएगा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी. दरअसल, अगर एक मैच भारत जीतता और एक ऑस्ट्रेलिया जीतता तो सीरीज ड्रॉ पर खत्म होती और पिछली बार का चैंपियन भारत है, इसलिए ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी। हालांकि टीम India की कोशिश सीरीज के दोनों मैच जीतने की होगी.

भारत के लिए अगले दोनों मैच जीतने का सुनहरा मौका

Australian या सीरीज के दौरान team india मुश्किल दौर से गुजरी है. दूसरे शब्दों में कहें तो भारत ने अब तक जिन मैदानों पर मैच खेले हैं वे भारत के लिए बहुत अच्छे नहीं थे. बाकी मैच मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे, जहां भारत ज्यादा असुरक्षित है। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए अगर India बाकी दोनों match जीत जाए। हालांकि इसके लिए Indian बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दो मैच जीतने से यह भी सुनिश्चित हो जाएगा कि India बिना किसी परेशानी और अन्य टीमों पर निर्भरता के world test चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। अब सभी की निगाहें 26 दिसंबर पर हैं, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने होंगे।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment