Share this
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने खेल और साहसिक पुरस्कार 2024 प्रदान किए
पेरिस ओलंपिक 2024 में two medals जीतने वाली मनु भाकर और टीनएज वर्ल्ड चेस चैंपियन(Teenage World Chess Champion) डी गुकेश सहित चार भारतीय खिलाड़ियों(four indian players) को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल(Major Dhyan Chand Sports) रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया. राष्ट्रपति भवन(President’s House) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को भी अवॉर्ड दिया गया।