Indian Railways: भारतीय रेलवे जिसे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है। न केवल यात्रियों की आवाजाही में मदद करता है बल्कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास का भी खास ख्याल रखता है। इसकी बिछाई लाइने और विशाल सेवाएं अमीर,और गरीब सभी के लिए सुलभ है जो इस देश की लाइफलाइन बनाती है–Indian Railways
ये भी पढ़े :Honda: होंडा हॉर्नेट 2.0 पावरफुल इंजन वाली दमदार बाइक, जाने कीमत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन न केवल भारत का सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण स्टेशन है बल्कि यह रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्टेशन भी है इस स्टेशन की व्यापक और महत्व इसकी भौगोलिक स्थिति और यात्री संख्या में झलकता है।
non fair revenue
नई दिल्ली के स्टेशन से होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा नॉन फेयर रेवेन्यू से आता है। यह श्रेणी टिकट बिक्री के अलावा अन्य स्रोतों से कमाई को दर्शाती हैं,जैसे- स्टेशन परिसर में विज्ञापन, स्टालों का किराया और पार्किंग शुल्क आदि भी इसे अधिक कमाई हो जाती हैं।
रेलवे की वार्षिक कमाई और इसका असर
भारतीय रेलवे की सालाना कमाई लगभग 1,74,000 करोड रुपए हैं जो इसके विशाल नेटवर्क और विविध सेवाओं के महत्व को दर्शाता है । यह आय न केवल रेलवे के संचालक को सुगम बनाती है बल्कि देश की आर्थिक विकास में भी काफी मदद करती हैं।