Indore News: दो अलग-अलग घटनाओं में मारपीट और सड़क दुर्घटना की जानकारी

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

दो अलग-अलग घटनाओं में मारपीट और सड़क दुर्घटना की जानकारी

Indore News:  देपालपुर क्षेत्र में को दो अलग-अलग घटनाएं घटित हुईं, जिनमें एक मारपीट का मामला और एक सड़क दुर्घटना का मामला शामिल है. दोनों ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.

देपालपुर पुलिस(Depalpur Police) से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मिर्जापुर में पप्पू परमार 30 ने अपने साथियों गब्बर, विजय और अमन के साथ मिलकर फरियादी के घर के बाहर चिल्ला-चोट की और फरियादी की मां और बहन को अश्लील गालियां दीं. जब फरियादी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने डंडों से मारपीट की, जिससे फरियादी को पीठ, दाहिने गाल और बाएं पैर के घुटने में चोट आई. इसके साथ ही आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी. इसी तरह ग्राम मिर्जापुर के पास देपालपुर इंदौर रोड(Depalpur Indore Road) पर 29 वर्षीय सुरज जाट की कार को एक तेज रफ्तार टाटा कंपनी के ट्राले क्रमांक एमपी 09 जेडयू 4547 ने सामने से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सुरज जाट की कार को बाएं तरफ के बोनट, दोनों दरवाजे और बाडी में नुकसान हुआ, हालांकि, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई.

Leave a Comment