हाउसिंग बोर्ड से निगम नहीं लेगा 50 करोड़, प्रोजेक्ट में लाभ होगा 50/50
Indore Breaking News: हुकुमचंद मिल की जमीन को लेकर नगर निगम(Municipal council) और MP हाउसिंग बोर्ड के बीच में एमओयू(MOU) हुआ है। उसमें मिल मजदूरों को देने वाली राशि के अलावा 50 करोड़ rupees का एडवांस भुगतान करेगा। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। board के आग्रह पर एमओयू(MOU) में संशोधन होगा, लेकिन project में होने वाले लाभ की 50 फीसदी हिस्सेदारी निगम की रहेगी। घाटा होने पर निगम भुगतान नहीं करेगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व वाली नगर निगम परिषद की बैठक मंगलवार को होने जा रही है, जिसमें कई अहम विषयों पर मुहर लगाई जाएगी। उसमें से एक हुकुमचंद मिल की जमीन को लेकर हाउसिंग बोर्ड से निगम का हुआ एमओयू भी शामिल है। उसमें 25 फीसदी राशि एडवांस मांगी जा रही थी, जिसका प्रस्ताव आइटी सेल के प्रभारी राजेश उदावत ने रखा था ताकि शहर के कई विकास कार्यों को गति दी जा सके। इस पर बोर्ड ने इनकार कर दिया, जिस पर अब एमओयू में संशोधन किया जा रहा है। उसमें लाभ का 50 प्रतिशत हिस्सा निगम को मिलेगा तो घाटा होने पर वह वहन नहीं करेगा।
प्रमुख सड़कों पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण।
राजस्व वसूली में मिले चेकों के बाउंस होने पर दंड की राशि बढ़ाई जाएगी।
कबीटखेड़ी स्थित 15 टीडीपी बायो मिथेनेशन प्लांट के संचालन व संधारण कार्य की स्वीकृति।
नर्मदा तृतीय चरण में बने नए इंटेकवेल के पास 1400 एमएम व्यास की जीआरपी पाइपलाइन बिछाए जाने की मंजूरी।
रीजनल पार्क में पीपीपी मॉडल पर एम्युजमेंट पार्क बनाया जाएगा।
आजाद नगर नॉनवेज मार्केट की दुकानों का किराया बढ़ाया जाएगा।
नगर निगम की वैध गुमटीधारकों का किराया बढ़ाया जाएगा।
चिड़ियाघर में PPP मॉडल पर 14-D Cinema थिएटर व वर्चुअल जंगल सफारी का निर्माण होगा। ये काम ठेकेदार कंपनी को 15 साल के लिए दिया जाएगा।