Indore News: दुनिया में भारत बनेगा ड्रोन टेक्नोलॉजी की राजधानी

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

दुनिया में भारत बनेगा ड्रोन टेक्नोलॉजी की राजधानी

Indore News: पीएम नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) की कल्पना है कि 2030 तक World में भारत ड्रोन टेक्नोलॉजी(drone technology) की राजधानी बन जाए। यह बड़ा संकल्प है। (म, प्र,) इसमें लगातार आगे बढ़ रहा है। कृषि ट्रैफिक मैनेजमेंट, सिंहस्थ जैसे मेले समेत हर क्षेत्र में drone तकनीक मददगार है। इसमें भविष्य में बड़ी संभावनाएं हैं। युवा शक्ति हमारे हाथ में है, उनको इससे जोड़ना है।

यह बात सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Dr. Mohan Yadav) ने कही, वे रविवार को खंडवा रोड स्थित drone training केन्द्र का शुभारंभ करने पहुंचे थे। प्रशिक्षण केंद्र मप्र फ्लाइंग क्लब और कस्तूरबा ग्राम ट्रस्ट ने शुरू किया है। सीएम ने ड्रोन की विशेषताएं समझीं व उड़ाकर भी देखा। सीएम ने कहा, ड्रोन से खेती में आसानी होगी। ड्रोन ट्रेनिंग(drone training) के लिए officials के साथ प्रदेश के लिए प्लान बनाएं ताकि मास्टर ट्रेनर तैयार हो सकें। यहां खेती व होम डिलीवरी के ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मिलिंद महाजन, करुणाकर त्रिवेदी व मुकेश हजेला मौजूद रहे।

Leave a Comment