Indore News: संसद की तरह मप्र विधानसभा की कार्यवाही का भी हो सीधा प्रसारण

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

कांग्रेस विधायकों की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

Indore News: विधानसभा में विधायक जनता की कितनी बात रखते हैं, यह जनता को पता होना चाहिए। विधानसभा की कार्यवाही का भी संसद, अन्य राज्यों की विधानसभा और कोर्ट की तरह लाइव प्रसारण होना चाहिए। जनता को पता नहीं चलता उनके प्रतिनिधि उनकी समस्या उठा भी रहे हैं या नहीं। हाईकोर्ट में कांग्रेस विधायक सचिन यादव (कसरावद) और प्रताप ग्रेवाल (सरदारपुर) ने जनहित याचिका दायर की है। इस पर मंगलवार को जस्टिस विवेक रुसिया और जस्टिस गजेंद्रसिंह की खंडपीठ में सुनवाई होनी है। याचिकाकर्ताओं के वकील जयेश गुरनानी ने बताया, विस में कैमरे हैं। कार्यवाही की रिकॉर्डिंग भी होती है, पर लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होती। जबकि प्रसारण के लिए 300 करोड़ का बजट भी आवंटित हो चुका।

प्रदेश में व्यवस्था ऐसी

किसी भी विधायक को सदन की कार्यवाही का फुटेज चाहिए तो वह विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखकर किससे किस समय का फुटेज चाहिए बताना होता है। इसके बाद विधानसभा से 100 रुपए फीस जमा करवाकर यह फुटेज मिल जाता है। वीडियो को विधायक अपने हिसाब से सोशल मीडिया पर प्रसारित करते हैं। कई बार इन फुटेज में गड़बड़ी की भी आशंका रहती है, क्योंकि वे अपने काम का हिस्सा ही दिखाते हैं।

Leave a Comment