चाइनीज मांझे से टूटी जिंदगी की डोर: मनावर का छात्र, महू में पढ़ाई, इंदौर में मौत
Indore News: चाइनीज मांझा जान ले रहा है। इसी वजह से इसे प्रतिबंधित किया गया। हैरानी ये कि इसके बावजूद इसे बेचा जा रहा है। जाने-अनजाने में लोग खरीदकर पतंग उड़ा रहे हैं। इस मांझे की वजह से इंदौर में पतंगkite in indore() की डोर टूटने के साथ ही एक युवा(Youth) की सांसें भी टूट गईं। अब इसे हत्या(murder) नहीं तो और क्या कहा जाए?
मंगलवार(Tuesday) को फूटी कोठी ब्रिज से दोपहिया से जा रहे मनावर के 20 वर्षीय हिमांशु सोलंकी(20 year old himanshu solanki) के गले में मांझा उलझ गया। इससे शार्प कट लग गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरोंdoctors in hospital() ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके साथी विनोद सांवरिया की आंख के पास भी कट लगा है। जांच में पता चला कि हिमांशु द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहता था। महू के भेरूलाल पाटीदार कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। हिमांशु परिवार में बड़ा था। पिता निजी बैंक में क्लर्क हैं। परिवार में छोटा भाई और मां है।
अन्नपूर्णा एसीपी शिवेंदु जोशी(Annapurna ACP Shivendu Joshi) के अनुसार मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे हिमांशु का गला मांझे से कटा। वह साथी के साथ बाइक से जा रहा था। दोनों फूटी कोठी ब्रिज के उतार पर पहुंचे। उस दौरान कोई पतंग कट कर ब्रिज के पास पहुंची। मौके पर जांच में पता चला कि पतंग का मांझा ब्रिज के उतार वाले हिस्से पर झूल रहा था। घटना के समय बाइक उतार पर थी। इससे मांझा सीधे गले में उलझने के बाद कसता चला गया। गंभीर चोट और अधिक खून बहने से मौत हुई है। बाइक पर लिपटा मांझा जांच में शामिल किया है। हालांकि मांझा चाइनीज है या कोई अन्य मटेरियल इसकी जांच कर रहे हैं। पता चला है कि छात्र अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र(Annapurna police station area) में रहता था। घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र(Dwarkapuri police station area) में हुई। दोनों थाने के टीआइ जांच में जुटे रहे। पतंग उड़ाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 106(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। पतंग उड़ाते समय नियमों के उल्लंघन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।