Indore News: उपचार में लापरवाही पर यशलोक hospital का पंजीयन निरस्त

By Awanish Tiwari

Published on:

उपचार में लापरवाही पर यशलोक hospital का पंजीयन निरस्त

Indore News: सेक्टर-ई सुदामा(Sector-E Sudama) नगर स्थित यशलोक हॉस्पिटल(Yashlok Hospital) में अनियमितता मिलने पर पंजीयन निरस्त किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह को जनसुनवाई में हॉस्पिटल के डॉक्टर व staff द्वारा लापरवाही के कारण महिला की मृत्यु(death) होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। कलेक्टर ने CMHO डॉ. बीएस सैत्या को दल का गठन कर जांच के निर्देश दिए। जांच में पाया गया कि hospital द्वारा पात्रता न होने पर भी मैटरनिटी एवं लैबर रूम की सेवाएं दी जा रही थी। भौतिक निरीक्षण के दौरान भी (MP) नर्सिंग होम अधिनियम के अनुरूप record संधारण नहीं मिला।

जांच के दौरान सत्येन्द्र सिकरवार एवं भावना शर्मा ने जांच समिति को बताया कि डॉ. अक्षत लाहोटी से यशलोक हॉस्पिटल(Yashlok Hospital) को किराए पर लेकर संचालित कर रहे थे। वे BEMS योग्यताधारी होकर नाम के आगे डॉक्टर(Doctor) लगा रहे थे जो कि मप्र चिकित्सा शिक्षा संस्थान (नियंत्रण) अधिनियम 1973 की धारा 7-ग का उल्लंघन है। सत्येन्द्र सिकरवार व भावना शर्मा को कारण बताओ पत्र दिया है। 7 दिन में जवाब देना होगा। स्त्री रोग विशेषज्ञ व निश्चेतना विशेषज्ञ को चेतावनी पत्र जारी किया है।

Leave a Comment