Indore news: सूरज की रोशनी से खारा पानी बनेगा मीठा

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

सूरज की रोशनी से खारा पानी बनेगा मीठा

Indore news: इंदौर में खारे पानी को बिना किसी महंगे उपकरण से मीठा बनाने में आइआइटी इंदौर(IIT Indore) के वैज्ञानिकों ने बड़ी सफलता हासिल की है। सौर ऊर्जा(solar energy) आधारित यह तकनीक बेहद किफायती है, जो समुद्री जल को भी शुद्ध पेयजल में बदलेगी। संस्थान के निदेशक प्रो. सुहास जोशी ने बताया कि यह तकनीक जहां बिजली और बुनियादी सुविधाएं कम हैं वहां के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। अब तक की मौजूदा तकनीक रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) पर आधारित हैं, जिसमें काफी ऊर्जा(energy) लगती है। लेकिन यह तकनीक कम ऊर्जा में ही पानी साफ कर देगी।

ऊर्जा उत्सर्जन

पेय जल

नमक कण

समुद्री पानी

 

उद्योगों व फैक्ट्रियों में भी उपयोगी

टीम अब इसका इस्तेमाल कपड़ा उद्योग(textile industry) और डाई फैक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे पानी को साफ करने के लिए भी कर रही है। ऐसी मल्टी-फंक्शनल(multi-functional) तकनीक पर काम किया जा रहा है, जिससे पानी साफ करने के साथ-साथ बिजली भी बना सकें।

Leave a Comment