युवक ने फांसी लगाई, महिला ने जहर पीकर दी जान जाने पूरी जानकारी
Indore News: शहर में अलग-अलग घटनाओं में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide)कर ली, जबकि एक महिला ने जहर पीकर जान दे दी. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला मामला सराफा थाने क्षेत्र का हैं, सराफा पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय नंदू पिता रमेश मुकाती निवासी शीशमहल( resident sheeshmahal)ने फांसी लगाकर आत्महत्या(suicide) कर ली. नंदू फर्नीचर (Furniture)का काम करता था और अपने परिवार के साथ शीशमहल(Castle of glass) की एक इमारत में रहता था.
घटना के समय उसके माता-पिता रिश्तेदार(Relative) के घर गए हुए थे. लौटने पर उन्होंने बेटे को फंदे से झूलता पाया. परिजन उसे एमवाय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (pronounced dead)कर दिया. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच कर रही है. इसी तरह की दूसरी घटना राऊ की श्रमिक कॉलोनी में रहने वाली 40 वर्षीय कमला ने देवास जिले के एक गांव में जहर(Poison) खा लिया. बताया जा रहा है कि कमला का पति उसे दो साल पहले छोड़कर जा चुका था. सतीश नामक युवक से उसकी बातचीत होती थी, लेकिन हाल ही में सतीश ने फोन उठाना बंद कर दिया और कहीं चला गया. कमला जब उससे मिलने पहुंची, तो दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है.