Police ने 36 घंटे में शातिर गैंग को पकड़ लिया
Indore News: Kannaud Police वन्यजीवों का शिकार करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। Police ने 36 hours में शिकारियों के शातिर गिरोह को पकड़ लिया। गिरोह के पास से एक 12 बोर की gun, दो कारतूस, एक चाकू और एक छुरी बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक, Police को dial 100 पर सूचना मिली कि दो अज्ञात लोग Forest के बीच सड़क पर वन्य जीवों के शिकार के अवशेष काटकर फेंक रहे हैं। खारपा/गादिया रहे हैं। मौके पर पहुंचे वन विभाग(forest department) ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की streams के तहत मामला दर्ज कर लिया है. Police अधीक्षक पुनित गेहलोद Police अधीक्षक आकाश भूरिया ने अनुविभागीय Officer पुलिस केतन अड़लक को आरोपी की तलाश के निर्देश दिये। वन विभाग(forest department) की टीम(Team) को सहयोग करने का निर्देश दिया गया. थाना कन्नौद की टीम ने उस स्थान से तलाश शुरू की, जहां हिरण के अवशेष मिले थे।
Police searching, तकनीकी उपाय तथा Police के पम्परागत तरीको से जानकारी मिली कि खारपा से गादिया, सुरानी, टाकलीखेडा के जंगल में अवैध हथियार के साथ शिकारी दिखे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की. टाकलीखेडा के जंगल से घेराबंदी कर संदेहियों को दौड़ते-भागते पकड़ा. पूछताछ पर आरोपी बडा उर्फ ईमाम के द्वारा अपने साथ फररू, रमजान, इरफान , सलीम निवासी टाकलीखेडा के साथ मिलकर टाकलीखेडा पटेल की जिरात सलीम के खेत में हिरण का शिकार अनवेश कन्नौद की 12 बोर बंदूक से करना बताया. आरोपी के कब्जे से 12 बोर बंदूक दो नाली जब्त की गई.
मांस को काटकर बाँट दिया गया
आरोपी सलीम ने पूछताछ में बताया कि इमाम के साथ मिलकर अपने खेत पर शिकार किया था. बाद में हिरण का मांस काटकर बाट लिया था. आरोपी सलीम के कब्जे से छुरा, आरोपी इरफान के कब्जे से चाकू जप्त किया गया. वन्य अपराध घटित होने से वन परिक्षेत्र अधिकारी सृजन जाधव को अवगत कराया गया. उनके द्वारा अधिनस्थ स्टॉफ के साथ आरोपीगण से पूछताछ उपरांत घटना स्थल से शिकार में प्रयुक्त 2 खाली खोके 12 बोर बंदूक के, खून आलूदा मिटटी, आरोपीगण की निशादेही पर हिरण के शेष अवशेष जंगल से जब्त किये गये. आरोप ईमाम पिता रमजान निवासी खारपा, इरफान पिता इशाक, सलीम पिता ताजउददीन निवासी टाकलीखेडा व आरोपीगण को शिकार हेतु हथियार उपलब्ध कराने वाले अनवेश निवासी कन्नौद को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.फरार आरोपी फररू व रमजान की तलाश की जा रही है