इंदौर यातायात पुलिस ने अचानक हुई सड़क दुर्घटना में घायलों को बचाने के लिए सीपीआर का अभ्यास किया।

By News Desk

Published on:

ADS

इंदौर यातायात पुलिस ने अचानक हुई सड़क दुर्घटना में घायलों को बचाने के लिए सीपीआर का अभ्यास किया।

 

 

INDORE  MP :         सड़क दुर्घटनाओं  (road accidents) में घायलों  (the injured) को समय पर प्राथमिक उपचार प्रदान  (provide first aid) कर उनकी जान बचाने के उद्देश्य  (Objective) से यातायात पुलिस  (traffic police) अधिकारियों को सीपीआर कार्डियो  (cpr cardio) पल्मोनरी रिससिटेशन का विशेष प्रशिक्षण  (special training) दिया गया। यह प्रशिक्षण  (Training) एमटीएच परिसर स्थित यातायात पुलिस  (traffic police) थाने में पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन  (Guidance) और एडीसीपी  (ADCP) आरके सिंह तथा डीसीपी यातायात  (DCP Traffic) आनंद कलाडगी के निर्देशन में आयोजित (held)  किया गया।

 

 

वी-1 अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों  (specialist doctors) ने हृदयाघात  (heart attack) की स्थिति में सीपीआर के प्रत्येक चरण की जानकारी  (Information) दी और मॉक डेमो के माध्यम से अधिकारियों  (officials) को अभ्यास कराया। विशेषज्ञों ने बताया कि सड़क दुर्घटना  (road accident) के तुरंत बाद शुरुआती मिनटों में उचित सीपीआर  (proper cpr) देने से घायलों  (the injured) की जान बच सकती है। डीसीपी आनंद कलाडगी सहित उपस्थित अधिकारियों  (officers present) और पुलिसकर्मियों  (policemen) ने किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्राथमिक  (immediate primary) उपचार देकर नागरिकों की मदद करने का संकल्प (Resolution)  लिया।

Leave a Comment