Intresting GK Question: ऐसा कौन सा शब्द है जो लिखने पर दिखाई नहीं देता?

Share this

Interesting Gk Questions : आजकल सोशल मीडिया पर कुछ दिलचस्प Quiz and General Knowledge से जुड़े सवाल और जवाब वायरल हो रहे हैं, जिन्हें पढ़कर लोगों की मन काफी खुश हो रही हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) से जुड़े कुछ अनोखे सवाल और जवाब लेकर आए हैं आप अपने ज्ञान को बढ़ाने में सफल रहेंगे और आपके मन को एक अलग खुशी का एहसास भी होगा, तो चलिए शुरू करते हैं सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ अनसुने सवाल और उनके जवाब से….

1: ऐसा कौन सा शब्द है जो लिखने पर दिखाई नहीं देता?

“ऐसा” शब्द जिसे टाइप करते समय देखा जा सके, लेकिन जब आप उसे देखने की कोशिश करते हैं, तो वह दिखाई नहीं देता, वह “घोस्ट वर्ड” कहलाता है। इसका एक उदाहरण हो सकता है “इंविसिबल” (अदृश्य)।

2: वह कौन सी चीज है जिसमें शब्द तो बहुत हैं लेकिन वह बोलती नहीं है?

किताब एक ऐसी चीज़ है जिसमें शब्द तो बहुत होते हैं लेकिन बोलते नहीं।

3: किस शब्द में 5 स्वर हैं?
‘क्यूइंग’ queuing  एकमात्र ऐसा शब्द है जिसमें लगातार पांच स्वर हैं।

4: भूख कौन सा शब्द है?

यहाँ भूख शब्द से कुछ भाव, अवस्था, गुण, दोष, अवस्था आदि का पता लगाया जा रहा है, अतः भूख शब्द भाववाचक संज्ञा है।

 

5: ऐसा कौन सा शब्द है जो लड़कियाँ नहीं कह सकतीं?

‘सास’ वह शब्द है जो कोई कुंवारी लड़की नहीं बोल सकती।

 

ये भी पढ़े : Mahindra Electric Bolero फीचर्स, रेंज और बैटरी,कीमत के साथ 300 किलोमीटर से 400 किलोमीटर की देंगा रेंज

ये भी पढ़े : Petrol-Diesel Price 2024: पेट्रोल-डीजल के कीमतों में आया कटौती…जाने का ताजा रेट

 

 

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment