IPS Transfer : MP गृह विभाग के द्वारा IPS का किया गया तबादला

Share this

IPS Transfer – मध्य प्रदेश (mp) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की आचार संहिता से पहले तबादलों का दौर जारी है. आज 14 फरवरी को मध्य प्रदेश गृह विभाग (home department) द्वारा 12वें आईपीएस का तबादला जारी कर दिया गया है। IPS Transfer MP

IPS Transfer

मध्य प्रदेश के उमरिया के साथ छतरपुर और वर्तमान में उज्जैन में सेवारत आईपीएस सचिन शर्मा को अतिरिक्त स्थानिक आयुक्त मध्य प्रदेश भवन, नई दिल्ली के पद पर पदस्थ किया गया है, जबकि चन्द्रशेखर सोलंकी, अनिल सिंह कुशवाह, अरविंद कुमार सक्सेना, आरएस परिहार, विनीत खन्ना , हिमानी खन्ना, अनुराग शर्मा, सिद्धार्थ चौधरी, प्रदीप शर्मा समेत अमित तोलानी की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है।

 

Nita Ambani की लिपस्टिक की कीमत है लाखो में, जाने इस लिपस्टिक की खास बात

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment