शादी का झांसा देकर युवती की लूटी अस्मत
Jabalpur News: शहर की युवती को प्रेम जाल(love trap) मेें फंसाकर शातिर युवक उसकी अस्मत लूटता रहा। जब युवती ने दबाव बनाया तो वे वादे से मुकर गया जिसके बाद पीडि़ता ने अधारताल थाने पहुंचकर पुलिस(Police reached Adhartal police station) को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक सिहोरा निवासी बृजेश रजक 24 वर्षीय ने गोरखपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को पहले तो प्रेम जाल में फंसाया।
इसके बाद दिसम्बर 2023 में वे युवती को घुमाने के बहाने ले गया। इसके बाद युवक अधारताल थाना अंतर्गत अम्बेडकर कॉलोनी(Ambedkar Colony) स्थित अपने एक किराए(a fare) के मकान में ले गया जहां जबरस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसने युवती की अस्मत लूटी। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वे वादे से मुकर गया और किसी को कुछ बताने पर जाने से मारने की धमकी देते हुए उससे दूरी बनाने लगा। जिसके बाद पीडि़ता ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज कराई।