E -KYC कार्य में लापरवाही पर 8 राशन विक्रेताओं को नोटिस
Jabalpur News: जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त हितग्राहियों के e-KYC किए जा रहे हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर न्यूनतम प्रगति वाले राशन विक्रेताओं ग्राम पंचायत हिनोतिया(Ration sellers Gram Panchayat Hinotiya), बगराई, धरतीकछार, गडर पिपरिया, किसरोद, पिपरियाकला, भैरोघाट और खैरी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। इसके साथ ही अनुभाग शहपुरा में अनुविभागीय अधिकारी कुलदीप पाराशर द्वारा आज तहसील के सभी सहकारी समिति के प्रबंधकों और राशन विक्रेताओं की बैठक ली गई और समीक्षा भी की गई। निर्देश दिए गए कि आगामी एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करें।
साथ ही मृत और स्थाई रुप से पलायन कर चुके लोगों की जानकारी ग्राम पंचायत से ली जाकर पोर्टल में एंट्री कराएं। साथ ही योजना का प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्र में करे। अनुविभागीय अधिकारी ने समस्त हितग्राहियों से अपील की है कि वे किसी भी नजदीकी राशन दुकान में जाकर e- KYC कराएं, जिससे उन्हें आगामी माह में राशन प्राप्त करने में असुविधा न हो। समीक्षा बैठक में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कुंजन सिंह राजपूत, सहकारी समिति के प्रशासक प्रशांत कौरव, जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकरी उमेश तिवारी उपस्थित रहे